Yeवैसे तो मार्केट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे लेकिन यह Yes Bank pop club rupay credit Card सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड से अलग है क्योंकि यह कार्ड Rupay Payment Network के साथ आता है इस कार्ड को आप पेटीएम,गूगलपे,या और भी किसी Upi ऐप के साथ रजिस्टर कर के रोजमर्रा की जरूरतों में Upi पेमेंट फीचर्स के कारण आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे बिलकुल बैंक खाते की तरह यूज किया जा सकता है इस फीचर्स को UPI Payment कहते है और यह फीचर्स सिर्फ Rupay नेटवर्क कार्ड में ही मिलता है इसी लिए Rupay क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए।
How to apply Personal Loan : पर्सनल लोन के बारे में ज़रूरी जानकारी
YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card Benefits
- इस रुपए क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फीचर्स Upi Paymen है क्योंकि इस कार्ड को आप आसानी से किसी भी Upi ऐप के साथ लिंक कर सकते है
- इस कार्ड के जरिए आप महीने में 2 बार रैपिड मोटो बाइक की सवारी फ्री में कर पाएंगे
- अगर आप ऑनलाइन Zomato से फूड ऑर्डर करते है तो इस कार्ड की मदद से 3 महीने का मिनी गोल्ड मेंबरशिप भी पा सकते है
- साथ ही अगर आप blinkit से समान ऑर्डर करते है तो महीने में 5 डिलीवरी फ्री में मिलेंगी
- इसी के साथ 1% तक का फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलेगा और
- और अगर आप इस कार्ड से 1.5 लाख तक लिमिट इस्तेमाल कर लेते है साल में तो 1500 Pop Coin मिलते है Pop Club की ऐप से रिडीम कर पाएंगे इसी के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स इस कार्ड में मिलेंगे।
YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card Eligibility Criteria
- अगर आप YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card अप्लाई करना चाहते है तो इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से के लिए criteria जान ले
- अगर आप YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card अप्लाई करना चाहते है तो इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी Age 21 साल से लेकर 60 साल के बिच होना चाहिए
- इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप के पास स्थाई इनकम सोर्स होना चाहिए जिस में की अगर आप जॉब करते है तो आप की सैलरी इनकम है और अगर आप बिज़नेस है तो आप Self Employed है दोनों ही कंडीशन में यह कार्ड आप अप्लाई कर सकते है
- इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप की Net Salary of INR 25,000 per Month होना चाहिए या फिर Income Tax Return of INR 7.5 lakhs या इस से भी ज्यादा हो और अगर आप का सिबिल स्कोर अच्छा है तो हो सकता है या कार्ड बिना किसी इनकम डॉक्यूमेंट के भी मिल सकता है
- अगर आप yes Bank के किसी भी क्रेडिट के होल्डर है तो यह कार्ड आप को नहीं मिलेगा।
YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card Fees and charges
अगर बात करें YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card के Charges के बारे में तो यह कार्ड जीरो Zero Joining Fees के साथ आता है लेकिन इस कार्ड में Annual Membership Fee (Renewal) लगेगा ₹ 399+ applicable taxes.और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से साल में ₹1,50,000 तक का खर्च करते है तो यह कार्ड आप के लिए फ्री हो जायेगा।
YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card Apply Process
आइये जानते है YES BANK POP-CLUB Rupay Credit Card को कैसे अप्लाई करना है और अगर आप इस Credit Card को लाइफ टाइम के लिए फ्री बनाना चाहते है तो 31 मार्च 2025 से पहले अप्लाई करें तो यह कार्ड लाइफ टाइम के लिए फ्री हो जायेगा यह ऑफर सिमित समय के लिए है जल्दी अप्लाई करें।
- Yes बैंक POP Club क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://yescards.getpopcard.co
- अब यहाँ पर आप को कुछ पर्सनल इनफार्मेशन दर्ज करना पड़ेगा जैसे की नाम मोबाइल नंबर ईमेल ID जिस से आप की eligibility का पता लग जायेगा अगर आप Yes Bank POP Club Rupay Credit Card के लिए Eligible होते है तो आप को अप्लाई बटन पर क्लिक करना है फिर आप रेडिरेक्ट हो जायेंगे पॉप क्लब की साइड पे और यहाँ से अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर पाएंगे