Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi-चाऊमीन बनाने की विधि

Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi

 

आज के टाइम फ़ास्ट फ़ूड किसे नहीं पसद है फिर चाहे पार्टी हो या स्ट्रीट फ़ूड हर जगह एक फ़ूड का काफी चलन है और इस चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड का नाम है Hakka Noodles बहुत सारे लोग इस Veg Hakka Noodles Recipe  को घर पर ही बनाना चाहते है तो आज इस लेख की मदद से आप रेस्टोरेंट के जैसे टेस्टी नूडल्स घर पर बना पाएंगे

hakka noodles recipe in hindi

वैसे तो नूडल्स बनाना काफी आसान होता है लेकिंन रेस्टॉरेंट के जैसा Veg Hakka Noodles Recipe बनाना सभी के लिए आसान नहीं है और रेस्टॉरेंट के जैसा टेस्ट नहीं मिलता है तो आईये जानते है Veg Hakka Noodles बनाने की प्रक्रिया

Veg Hakka Noodles Ingredient :

 

इस रेसिपी को बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली सामग्री कुछ इस प्रकार है

यह सामग्री लगभग 500 ग्राम  नूडल्स बनाने लिए है

3 प्याज लम्बा स्लाइस में काटे
200 ग्राम पत्ता गोभी स्लाइस में काटे
2 से 3 शिमला मिर्च स्लाइस में काटे
4 से 5 लहसुन की कलि काटे
1 छोटा टुकड़ा अदरक बारीक़ काटे
2 से 3 चम्मच सोया सॉस
एक छोटा चम्मच विनेगर
चिल्ली सॉस ऑप्शनल
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
तेल जरुरत के अनुसार

Veg Hakka Noodles  बनाने की प्रक्रिया “

सबसे पहले किसी बड़े पर्तन में पानी उबलने के लिए रखे.
जब पानी उबलने लगे तो पानी में  नूडल्स और 2 से 3 चम्मच रिफाइंड तेल थोड़ा सा नमक डाले और 10 से 15 मिनट तक उबलने देंगे

Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi
Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi

आपको ज्यादा नूडल उबालने की जरूरत नहीं है ध्यान रहे की नूडल  हल्का कच्चा हो इसके बाद  नूडल को पानी से अलग कर लेना है और इसमें दो से तीन चम्मच रिफाइंड  तेल डालकर इसको मिक्स कर लेना है

Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi
Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi

अब बारी आती है सभी सब्जियों को पकाने  की

एक बड़ा बर्तन लेंगे और उसमें जो जो सामग्री मैंने ऊपर बताई थी उसमें से सभी को पकाना है लेकिन ध्यान रहे सबसे पहले आपको लेसन प्याज अदरक को पकाना है इसके बाद पत्ता गोभी डालेंगे फिर इसके साथ जो भी बची हुई सब्जियां हैं साथ में डालकर 5 से 10 मिनट तक पकाएंगे

Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi
Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi

और फिर इसमें  नूडल्स डालेंगे और इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे इसके बाद विनेगर और भी जो सामग्री थी वह डालेंगे जैसे कि चिली सॉस डालकर मिक्स करेंगे और इसे 10 से 12 मिनट फिर से पकाने देंगे आप चाहे तो टेस्ट बढ़ाने के लिए अजीनोमोटो का भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यह ऑप्शनल हैVeg Hakka Noodles Recipe in Hindi

इसके बाद आपकी वेज हक्का नूडल्स बनकर तैयार हो जाएंगे अब आप इसे गरमा गर्म  सर्व कर सकते हैं

अगर अभी भी आप का कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है

 

FAQ

Ques-1  What are Indian Chinese noodles made of?

Ques-2  What is the best Chinese noodle dish?

Ques-3 What is main ingredient in Chinese noodles?

Ques-4 Which is best noodles in India?

Ques-5 What is Hakka noodles made of?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Up