आज कल लगभग देश के सभी स्टेटस में ऑनलाइन चालान किया जाता है ऐसे में हम कई बार अपने होम स्टेट से बहार जाते है तब अगर हमर E चालान हो जाता तो हमे वापस उसी स्टेट में जाने की जरुरत नहीं होती है E चालान ऑनलाइन घर बैठे हुए भी भरा जा सकता है तो आईये जानते है step by step e-Challan Payment कैसे करें
1. ई-चालान वेबसाइट पर जाएं
- E चालान भरने के लिए सबसे पहले आप को परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पे आना होगा
- यहाँ पर राइट साइड में एक पॉपअप दिखेगा Pay Online इस पे क्लिक करेंगे इसके बाद नेक्स्ट : https://echallan.parivahan.gov.in
2. चालान विवरण प्राप्त करें
- अब आप चालान डिटेल वाले पेज पे आ गए है यहाँ पर पहले चालान चेक करना होगा चालान चेक करने के 3 ऑप्शन मिलेंगे :
- चालान नंबर (Challan Number) के द्वारा।
- वाहन नंबर (Vehicle Number) के द्वारा।
- लाइसेंस नंबर (DL Number) के द्वारा
- आप के पास जो भी जानकारी उपलब्ध हो, उसका चयन करें (चालान नंबर या वाहन नंबर या लाइसेंस नंबर) और सही विवरण भरें।
3. चालान की जांच करें
- अब, “Get Details” पर क्लिक करें
- इस के बाद आप के रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा
- OTP एंटर करके सबमिट पर क्लिक करेंगे
- तो आप के सामने चालान का पूरा विवरण दिखाई देगा, जिसमें जुर्माना राशि, चालान का कारण, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
4. चालान भुगतान का विकल्प चुनें
- चालान विवरण की जांच करने के बाद,
- आपको आप को दो ऑप्शन मिलते है चालान डाउनलोड करें और pay now का
- चालान pay करने से पहले डाउनलोड करले इस के बाद pay now पर क्लिक करे।
5. भुगतान करने का तरीका चुनें
- चालान pay करने के लिए आप को बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन मिल जाते है जैसे कि:
- नेट बैंकिंग
- डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड
- UPI
- ई-वॉलेट्स (यदि यह विकल्प उपलब्ध हो)
- अपनी पसंद का भुगतान तरीका चुनें।
6. भुगतान विवरण भरें
- e challan payment: भुगतान के तरीके के अनुसार, आपको अपने बैंक खाते, कार्ड या UPI के विवरण भरने होंगे।
- सभी विवरण सही से भरने के बाद चालान में दिखाया गया Amout आटोमेटिक pay के टाइम दिखेगा “इस के बाद“Proceed” पर क्लिक करें।
7. भुगतान पूरा करें
- भुगतान के बाद, एक आधिकारिक रसीद (Receipt) प्रदर्शित होगी।
- आपको इस रसीद को डाउनलोड या प्रिंट करने की सलाह दी जाती है।
- यह भविष्य में प्रमाण के रूप में उपयोगी हो सकती है की आप ने चालान की राशि जमा कर दी है।
8. भुगतान की पुष्टि प्राप्त करें
- यदि आपका भुगतान सफल होता है, तो आपको एक पुष्टि संदेश और ईमेल पर रसीद प्राप्त होगी।
- इसके बाद, आपका चालान भुगतान पूरा हो जाएगा।
यह जानकारी आप वीडियो में देख सकते है
नोट:
- यदि आपका चालान ऑफलाइन किया गया है और कोई डॉक्यूमेंट सिज़ किया गया है तो आप को अपने नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन या संबंधित सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त करनी होगी।
- चालान भुगतान के बाद रसीद का प्रिंट लेना न भूलें, क्योंकि यह भविष्य में काम आ सकता है।
इस प्रकार आप आसानी से अपने ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।